छग सरकार आज सदन में पेश कर सकती है एड़समेटा मुठभेड़ की जांच रिपोर्ट
रायपुर। एड़समेटा न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट सरकार सोमवार को सदन में पेश कर सकती है। जस्टिस वीके अग्रवाल की अध्यक्षता वाली जांच आयोग ने जुलाई 2021 में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी। सरकार सोमवार को जांच रिपोर्ट के साथ ही उस पर की गई कार्यवाही की जानकारी भी सदन में देगी।
बता दें कि बीजापुर जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के एड़समेटा गांव में 17 मई 2013 की रात एक मुठभेड़ हुई थी। इसमें आठ लोगों की मौत हुई थी। इनमें सात ग्रामीण और एक सुरक्षा बल का जवान था। जवान की मौत क्रास फायरिंग में गोली लगने की वजह से हुई थी। चर्चित झीरमघाटी कांड (25 मई 2013) के करीब सप्ताहभर पहले हुई इस घटना में तत्कालीन सरकार ने न्यायिक जांच का आदेश दिया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई भी इसकी जांच कर रही है।