अवैध तरीके से सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के खिलाफ बस्तर पुलिस की बढ़ी कार्यवाही, शहर के अलग अलग क्षेत्रों से सटोरियों को किया गया गिरफ्तार…
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह वीणा के मार्ग दर्शन में विशेष अभियान के तहत् अपराध नियंत्रण हेतु लगातार कार्य-वाही की जा रही है,
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह वीणा के मार्ग दर्शन में विशेष अभियान के तहत् अपराध नियंत्रण हेतु लगातार कार्य-वाही की जा रही है, जिस तारतम्य में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जुआ सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के खिलाफ कार्य-वाही में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
जिस पर उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह वीणा व अति पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।
ज्ञात हो कि दिनांक 10.03.2022 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि कुम्हारपारा कोसा सेंटर के पीछे जगदलपुर में एक व्यक्ति के द्वारा कुछ लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा-पट्टी लिखकर जुआ खेला कर, अवैध तरीके से धन अर्जित कर रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर गठित टीम द्वारा दबिश देकर, घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर।
पुछताछ करने पर अपना नाम राजकुमार सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 45 साल जाति अवधिया निवासी कुम्हारपारा जगद-लपुर का होना बताया गया, जिसके कब्जे से 10 नग सट्टा पट्ठी, एक पेन व नगदी रकम 3000/-रूपये को बरामद किया गया, आरोपी का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0 83/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर,विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि संजय मार्केट बरगद पेड़ जगदलपुर के पास में एक व्यक्ति के द्वारा कुछ लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा-पट्टी लिखकर जुआ खेला कर, अवैध तरीके से धन अर्जित कर रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर गठित टीम द्वारा दबिश देकर, घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर।
पुछताछ करने पर अपना नाम सेब्रेल कश्यप पिता सोनसिंह कश्यप उम्र 32 साल जाति धुरवा निवासी नयामुण्डा दास किराना स्टोर्स के पास जगदलपुर का होना बताया गया, जिसके कब्जे से 8 नग सट्टा पट्ठी व नगदी रकम 2500/-रूपये को बरामद किया गया, आरोपी का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0 84/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर,विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि संजय मार्केट अब्दुल्ला विकन मार्केट के जगदलपुर के पास में एक व्यक्ति के द्वारा कुछ लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा-पट्टी लिखकर जुआ खेला कर, अवैध तरीके से धन अर्जित कर रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर गठित टीम द्वारा दबिश देकर, घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर, पुछताछ करने पर अपना नाम अलीम खांन पिता इकबाल खांन उम्र 40 साल जाति मुस्लिम निवा-सी कालीपुर अटल आवास जगदलपुर का होना बताया गया।
जिसके कब्जे से 10 नग सट्टा पट्ठी, 1 नग काॅपी, पेन व नगदी रकम 1500/-रूपये को बरामद किया गया आरोपी का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0 85/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
तथा मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि कुम्हारपारा जमाल मील के पीछे जगदलपुर के पास में एक व्यक्ति के द्वारा कुछ लोगों से रूपये पैसे लेकर सट्टा-पट्टी लिखकर जुआ खेला कर, अवैध तरीके से धन अर्जित कर रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर गठित टीम द्वारा दबिश देकर, घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर।
पुछताछ करने पर अपना नाम कृष्णा उर्फ बोतकु पिता मोहन लाल उम्र 38 साल जाति भतरा निवासी कुम्हारपारा जमाल मील के पीछे जगदलपुर का होना बताया गया, जिसके कब्जे से 8 नग सट्टा पट्ठी व नगदी रकम 1500/-रूपये को बरामद किया गया, आरोपी का कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अप0क्र0 86/2022 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर,विधिवत् गिरफ्तार किया गया, चारो आरोपियों से कुल जुमला रकम 8500/- जप्त किया गया।
आरोपीयों के नाम :-
- राजकुमार सिंह पिता मोहन सिंह उम्र 45 साल जाति अबधिया निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)।
- अलीम खांन पिता इकबाल खांन उम्र 40 साल जाति मुस्लिम निवासी कालीपुर अटल आवास जगदलपुर बस्तर (छ.ग.)।
- सेब्रेल कश्यप पिता सोनसिंह कश्यप उम्र 32 साल जाति धुरवा निवासी नयामुण्डा दास किराना स्टोर्स के पास जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)।
- कृष्णा उर्फ बोतकु पिता मोहन लाल उम्र 38 साल जाति भतरा निवासी कुम्हारपारा जमाल मील के पीछे जगदलपुर जिला बस्तर (छ.ग.)।