BREAKING: विधानसभा में विधायक छन्नी साहू की एंट्री को लेकर हंगामा, विपक्ष ने कहा विशेषाधिकार का हनन…
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा में विपक्ष का हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक छन्नी साहू को विधानसभा में प्रवेश नही देने को लेकर विपक्ष का हंगामा, स्कूटर से आने पर छन्नी साहू को गेट से प्रवेश नही दिया गया।
विपक्ष ने कहा यह विशेषाधिकार हनन का मामला है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा वे गेट नम्बर से आ सकती है।अध्यक्ष ने विधानसभा के प्रमुख सचिव को भेजकर मामला सुलझाने के आदेश दिए. और बाद में विधानसभा छन्नी साहू को प्रवेश दिया गया।