छत्तीसगढ़ बजट से पहले अचानक राजधानी पहुंची डी पुरंदेश्वरी, किया आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा
शुक्रवार की शाम भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 2 दिनों के दौरे के दौरान रायपुर पहुंचीं।
रायपुर। शुक्रवार की शाम भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 2 दिनों के दौरे के दौरान रायपुर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है। हम इनकी नाकामयाबी को लेकर जाएंगे और 2023 में बदलाव होगा।
यूपी चुनाव के बाद अब भाजपा का फोकस छत्तीसगढ़ की ओर होगा। इसे स्वीकारते हुए पुरंदेश्वरी ने कहा कि हम लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, ये संगठन की सामान्य प्रक्रिया भी है। बता दें कि उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री शिवप्रकाश भी पहुंचे हैं। इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने आने वाले दिनों में शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर भाजपा विधायकों के द्वारा आगामी सत्र में विभिन्न मुद्दों को उठाए जाने की जानकारी रायपुर एयरपोर्ट पर दी।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान पुरंदेश्वरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं, बस्तर में जिस तरह से पत्रकारों के उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं, उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से गंभीर है और आने वाले दिनों में विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले के साथ ही अनेक मुद्दों को बीजेपी जोर-शोर से उठाने वाली है। इसके साथ ही पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है।
दो दिनों के दौरे पर आए इन दिग्गजों के सामने अब प्रदेश के नेता संगठन की जानकारी रखेंगे और बैठकों का दौर चलेगा। प्रदेश महामंत्रियों के साथ बैठक के साथ इसकी शुरूआत हो रही है। 5 मार्च को शिवप्रकाश व पुरंदेश्वरी 10 बजे विधायकों की तथा 11.30 से 1.30 बजे तक सांसदों की बैठक लेंगीं। दोपहर 3.00 से 5.00 बजे तक कोर कमेटी की बैठक लेने के बाद दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना होंगे।