सीएम भूपेश बघेल दिखे अलग अंदाज में, बाइक राइडर बनकर दौड़ाई BIKE
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अलग-अलग अंदाज को लेकर छाए रहते है
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने अलग-अलग अंदाज को लेकर छाए रहते है. अब सीएम भूपेश बघेल का एक शानदार लुक सामने आय है. जिसमें वह कुर्ता-पजामा में नहीं बल्कि लेदर जैकेट, जींस-टीशर्ट और चश्मा में नजर आ रहे हैं. और इसके साथ ही सीएम बाइक राइडिंग कर रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल के ये अलग अंदाज सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. जिसमें लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.दरअसल, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 5 और 6 मार्च को बूढ़ा तालाब में ‘नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप’ का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस आयोजन का प्रमोशन किया. इस दौरान उन्होंने चैंपियनशिप के पोस्टर का विमोचन करते हुए बाइक राइडिंग का आनंद भी लिया.
बता दें, खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग का आयोजन करवाया जा रहा है. रायपुर के बूढ़ा तालाब आउटडोर स्टेडियम में एम.आर.एफ नेशनल सुपर क्रास बाइक रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन 5 और 6 मार्च को होगा. इस आयोजन में देशभर के कई बाइकर्स शामिल होंगे.