धूमधाम से शादी नहीं होने की बात से हुआ था विवाद, हत्यारा पति ने कबूला जुर्म
पत्नि का गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है.
रायपुर। पत्नि का गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी खगेश्वर कोसरिया अपनी पत्नी नंदनी कोसरिया के साथ किराये से अरूण जंघेल के लोधीपारा जयहिन्द चैक स्थिति मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता था। खगेश्वर प्रसाद एवं उनकी पत्नी नंदना कोसरिया के बीच किसी न किसी बात को लेकर अक्सर लडाई-झगडा होते रहता था, जिन्हे पडोसियों के द्वारा कई बार झगडा शांत कराये थे। दिनांक 01.03.2022 के, रात्रि लगभग 06:30 बजे आरोपी खगेश्वर कोसरिया और उसकी पत्नी के मध्य आपसी झगडा विवाद हुआ और पति खगेश्वर गुस्से में अपनी पत्नी नंदना का गला दबाकर हत्या कर दिया. प्रार्थी अरूण जंघेल पिता देवनाथ जंघेल उम्र 32 वर्ष साकिन- जयहिन्द चौक शीतला मंदिर के पीछे लोधीपारा थाना पण्डरी रायपुर के रिपोर्ट पर थाना पंडरी में अपराध क्र.72/22 धारा 302 भादस पंजीबध्द किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल सर द्वारा आरोपी को तत्काल पकड़ने निर्देश दिया गया जिस पर अति पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेंद्र चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में घटना के आरोपी खगेश्वर को थाना पण्डरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर दिनांक 02.03.2022 को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।गिरफ्तार आरोपी – खगेश्वर कोसरिया उर्फ खगेश पिता द्वारिका प्रसाद कोसरिया उम्र 26 वर्ष साकिन- तौवलीडीह थाना बिलाईगढ जिला बलौदा बाजार (छ.ग.) हाल- जयहिन्द चैक शीतला मंदिर के पीछे लोधीपारा थाना पण्डरी रायपुर