मेले में मर्डर: दोस्तों के साथ घूम रहा था युवक, तभी भीड़ में से किसी ने निकाला चाकू और घोंप दिया
जिले में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।
जांजगीर। जिले में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग निकला। मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है। खबर है की मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ शिवरीनारायण मेले में घूमने गया था। इसी बीच भीड़ में से किसी ने चाकू निकाला और युवक पर हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम राज देवांगन है जो खरौद गांव का रहने वाला है। वह रविवार को अपने दोस्तों के साथ मेले में घूमने गया था। वो वहां पर अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था। सभी मेले का आनंद ले रहे थे। मेले में काफी भीड़ थी। उसी दौरान शाम को 7 से 7.30 बजे के बीच भीड़ में से किसी शख्स ने चाकू निकाला और राज के शरीर में कई वार किए, जिससे वह वहीं घायल होकर गिर गया।
वारदात के दौरान काफी भीड़ होने से पता नहीं चल पाया की आखिर ये हमला किसने किया। हमले के बाद राज जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए तुरंत ही पहले शिवरीनारायण के अस्पताल ले जाया गया था। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया था। बिलासपुर ले जाने के दौरान ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि उसके शरीर के कई हिस्सों से काफी खून बह चुका था। जिसके चलते उसकी जान चले गई।