CM ने जताया अंदेशा, देश के अन्य राज्यों में चुनावों के बाद छत्तीसगढ़ में पड़ सकते है IT और ED के छापे
शुक्रवार को भूपेश बघेल ने रायपुर पुलिस लाइन के हैलीपैड पर मीडिया से अंदेशा जताया है
रायपुर। शुक्रवार को भूपेश बघेल ने रायपुर पुलिस लाइन के हैलीपैड पर मीडिया से अंदेशा जताया है कि हो सकता है देश के अन्य राज्यों में चुनावों के बाद प्रदेश में भी IT और ED के छापे पड़ें। इससे पहले भी भूपेश बघेल भाजपा की केंद्र सरकार पर IT और ED के सियासी इस्तेमाल का आरोप लगा चुके हैं।
ये (केंद्र सरकार) अपने विरोधियों को प्रताड़ित करने का काम रही है, हो सकता है चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में दौरा हो ED और IT का। ये लोग असहमति को बर्दाश्त नहीं कर सकते, इसी बात की लड़ाई है हमारी, असहमति का सम्मान होना चाहिए, ये लोग दुश्मन मान लेते हैं उसे कुचल देते हैं।भाजपा के केटीएस तुलसी को इस्तीफा देकर स्थानीय व्यक्ति को मौका देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जब भाजपा वाले एक उंगली उठाते है तो 3 उंगलियां उनकी तरफ भी रहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सालों साल राज करने वाले भाजपाई क्या कहना चाहते है