CG: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के लिए रवाना, राज्यसभा में स्थानीय व्यक्ति को मौका देने वाले सवाल पर सीएम ने कही ये बात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिले को करोड़ो की विकास कार्यों का सौगात देंगे।इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य सभा के लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों को मौका मिलेगा।
आने वाले समय मे दो राज्यसभा सीटें खाली हो रही है।भाजपा के केटीएस तुलसी को इस्तीफा देकर स्थानीय व्यक्ति को मौका देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जब भाजपा वाले एक उंगली उठाते है तो 3 उंगलियां उनकी तरफ भी रहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सालों साल राज करने वाले भाजपाई क्या कहना चाहते है?