कडेमेटा में विधायक चंदन कश्यप ने गोंडवाना समाज के भवन का किया भूमिपूजन और शिलान्यास
आज विधायक चंदन कश्यप और एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ग्रामीणों के आमंत्रण पर कडेमेटा पहुँचे जहाँ उन्होंने गोंडवाना समाज द्वारा निर्मित गोंडवाना समाज सामाजिक भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
आज विधायक चंदन कश्यप और एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ग्रामीणों के आमंत्रण पर कडेमेटा पहुँचे जहाँ उन्होंने गोंडवाना समाज द्वारा निर्मित गोंडवाना समाज सामाजिक भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इस दौरान आईपीएस ये. अक्षय कुमार, कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, गोंडवाना समाज के पदाधिकारीगण और लगभग 300 से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों की माँग पर माननीय विधायक, नारायणपुर ने कडेमेटा में प्राथमिक स्कूल, आँगनबाड़ी, नवीन पंचायत भवन और हैंडपंप खुदवाने की घोषणा की।
गोंडवाना समाज सामाजिक भवन भूमिपूजन के बाद माननीय विधायक कन्हारगाँव के लिए रवाना हुए जहाँ उन्होंने जिला कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के साथ डेमरुगाँव सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा एसपी श्री जायसवाल कडेमेटा केम्प और थाना धौड़ाई का विजिट कर कैम्प सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जहाँ जायसवाल ने जवानों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना और निदान के लिए आश्वासन दिया। जवानों से मिलने के बाद जायसवाल ने कडेनार-कडेमेटा निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री जायसवाल के साथ आईपीएस ये. अक्षय कुमार, एसडीओपी श्री अभिषेक पैकरा, डीएसपी अरविंद खलखो तथा छोटेडोंगर और धौड़ाई के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।