सीएम भूपेश बघेल बोले- यूक्रेन में हमारे 20 हजार से अधिक बच्चे फंसे हुए हैं, हम हर स्तर पर मदद करने की कोशिश कर रहे…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के दौरे से आज शाम राजधानी रायपुर लौटे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के दौरे से आज शाम राजधानी रायपुर लौटे। राजधानी लौटते ही सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर विभिन्न मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. वहीं यूक्रेन में फंसे लोगों पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, चिंता का विषय है… हमारे 20 हजार से अधिक बच्चे वहां फंसे हुए हैं. हमारे राज्य के भी छात्र फंसे हुए हैं.
हम लोगों ने जो टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं उसमें 70 लोगों ने संपर्क भी किया है. और हमलोग हर स्तर पर मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत सरकार के विदेशी दूतावास से लगातार संपर्क कर रहे हैं कि कैसे हम अपने विद्यार्थियों को वापस छत्तीसगढ़ ला सकें।