सीएम भूपेश बघेल ने CM योगी पर साधा निशाना, कहा- नफरत फैला रहे…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश दौरे पर है.
अमेठी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश दौरे पर है. वहीं सीएम भूपेश बघेल आज सुल्तानपुर के सदर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी पर प्रहार करते हुए कहा वे कथा-भागवत और पूजा पाठ में नारा लगाते हैं धर्म की जय हो अधर्म का नास हो। प्राणियों में सद्भाव हो गौ माता की जय हो। लेकिन प्राणियों में सद्भाव नहीं रख रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम कहते हैं, पूरा वसुधैव हमारा परिवार है। यह तो ऋषि मुनि का विचार है। इनका व्यवहार क्या है? यह मेरे तेरे में बांट रहे। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव के बाद यह स्पष्ट है कि भाजपा का सफाया होने वाला है।