पावर पैक कम्पनी में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लाखों रुपए का नुकसान
शहर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पावर पैक कम्पनी में आग लगने के कारण आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
भिलाई। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पावर पैक कम्पनी में आग लगने के कारण आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। भीषण आग लगने के की जानकारी पाकर जामुल और पुरानी भिलाई पुलिस की टीम भी मौके पर पहुँच गई।इसके बाद बीएसपी के अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गई।
अग्निशमन की चार गाडियों की मौके पर पहुँचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दरअसल बंद पड़ी फैक्ट्री में आग केमिकल टैंक में लगी थी। जिसके कारण लाखों का केमिकल जलकर खाक हो गया हैं।आग कैसे लगी और कितने का नुकसान हुआ है। इस सबंध में फिलहाल ठीक अनुमान नही लग पाया हैं।लेकिन पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर अपनी जांच को शुरू कर दिया है।