December 23, 2024

IPS अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी गिरफ्तार, आतंकियों को खुफिया जानकारी देने का मामला…

0

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हिमाचल प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को लश्कर-ए-तैयबा को खुफिया जानकारी देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

WhatsApp-Image-2022-02-19-at-2.02.25-PM-600x405

नई दिल्ली।नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने हिमाचल प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को लश्कर-ए-तैयबा को खुफिया जानकारी देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें, नेगी पर लश्कर के आतंकी को खुफिया दस्तावेज देने का आरोप है.अरविंद दिग्विजय नेगी को UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है. 2011 बैच के IPS अधिकारी नेगी को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें हुर्रियत टेरर फंडिंग मामले (Hurriyat terror funding case) की जांच के बाद उन्हें सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल से भी नवाजा जा चुका है.

आपको बता दें कि 11 साल 3 महीने NIA में प्रतिनियुक्ति में रहने के बाद नेगी को उनके कैडर में वापस भेज दिया गया था. भारतीय खुफिया एजेंसियों के खुफिया दस्तावेज लीक होने की जानकारी देने के बाद नवंबर में NIA ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में उनके आवास पर छापेमारी की थी.इस मामले में NIA ने 6 नवंबर 2021 को केस दर्ज किया था. NIA इस मामले में पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. NIA के मुताबिक जांच में नेगी की भूमिका संदिग्ध पाई गई. इसके बाद उनके घर की तलाशी ली गई. जांच में सामने आया कि नेगी ने गुप्त दस्तावेज लश्कर के एक आतंकी तक पहुंचाए थे.

नेगी NIA की उस टीम का हिस्सा थे, जो फेक करेंसी आईएसआईएस (ISIS) के आतंकियों की भर्ती और जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के आर्थिक पोषण के लिए नियंत्रण रेखा (LOC) की दूसरी तरफ व्यापार के संबंधित मामलों की जांच करती थी. नेगी उस NIA टीम का भी हिस्सा थे, जिसने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के नेता वहीद पारा को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में नेगी को गिरफ्तार कर लिया गया है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed