छत्तीसगढ़: सोमवार से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, नर्सरी से पांचवी तक लगेंगी कक्षाएं…
पहली से पांचवी तक की कक्षाएं फिर से खुलेंगी।
रायपुर। पहली से पांचवी तक की कक्षाएं फिर से खुलेंगी। राजधानी सहित जिलेभर के स्कूलों को 21 फरवरी से खोलने का आदेश कलेक्टर ने जारी किया है। बता दें कि कोविड की तीसरी लहर की एंट्री के बाद से स्कूलों को बंद कर दिया।
संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि पूरी क्षमता के साथ क्लास लगाई जाएगी।पिछले सप्ताह कलेक्टर ने सोमवार से छठवीं से 12वीं तक की कक्षाओं को शुरू करने का आदेश दे दिया था। रायपुर जिले में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए कलेक्टर ने यह फैसला लिया है।