वादा खिलाफी के विरोध में फिर से आंदोलन की राह पर विधुत संविदा कर्मी, आम सभा आयोजित कर किया विरोध प्रदर्शन।
छत्तीसगढ़ पवार कंपनी में लाइन परिचारक भर्ती की शाररिक दक्षता परीक्षा अचानक स्थगित किए जाने से नाराज 2500 संविदा कर्मी ने एक बार फिर से आंदोलन का रहा पकड़ लिया है
रायपुर – छत्तीसगढ़ पवार कंपनी में लाइन परिचारक भर्ती की शाररिक दक्षता परीक्षा अचानक स्थगित किए जाने से नाराज 2500 संविदा कर्मी ने एक बार फिर से आंदोलन का रहा पकड़ लिया है। 18 फरवरी 2022 को संविदा कर्मियों ने एक दिन का कार्यबहिष्कार कर विद्युत सेवा भवन रायपुर पहुंच कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत संविदा कर्मियों ने शाररिक दक्षता परीक्षा 21 से 26 फरवरी 2022 आयोजन करने अथवा नियमित करने की मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। आम सभा में प्रदेश के सभी क्षेत्रों से संविदा कर्मी पहुंच अपने एकता का प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि कम्पनी प्रबंधन शाररिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन को अचानक से दो बार स्थगित कर चुका है। पहले जनवरी में कोरोना का हवाला दे कर और अब फरवरी में बिना कोई वाज़िब कारण के दस्तावेज सत्यापन एवं शाररिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दिया गया है। जबकि हाल ही में कम्पनी प्रबंधन ने संविदा कर्मियों के 6 दिवसीय अनिश्चित कालीन आंदोलन को 14 फरवरी 2022 को दस्तावेज सत्यापन एवं शाररिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने के नाम ही स्थगित कराया था। किन्तु दो दिन बाद कम्पनी प्रबंधन ने संविदा कर्मियों के साथ विश्वास घात करते हुए परीक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया।