बड़ी खबर: नगर निगम एमआईसी की बैठक खत्म, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा……
राजधानी रायपुर में नगर निगम एमआईसी की बैठक खत्म हो चुकी है.
रायपुर– राजधानी रायपुर में नगर निगम एमआईसी की बैठक खत्म हो चुकी है. नगर निगम गांधी सदन के सभागार में बैठक हुई. महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में यह बैठक की गई.एमआईसी की इस बैठक में नगर निगम का साल 2022-23 का बजट पास किया गया. बता दें कि, मार्च महीने में महापौर द्वारा सामान्य सभा की बैठक में बजट पेश किया जायेगा. आज के (MIC) एमआईसी बैठक में 38 एजेंडों पर चर्चा हुई.एजेंडा में प्रमुख रूप से नामकरण,स्थल परिवर्तन, आवंटित राशि को लेकर चर्चा की गई.
बता दें, एमआईसी की बैठक में यूजर चार्ज को लेकर भी चर्चा हुई. महापौर एजाज ढेबर ने दो टूक कहा कि व्यापारियों को यूज़र चार्ज देना होगा.एक मुश्त राशि देने के बजाय मासिक किश्तों में भुगतान की रियायत दी गयी. इस दौरान शहर में होने वाले कार्य को लेकर की चर्चा की गई. बैठक में महापौर एजाज ढेबर और सभी एमआईसी मेंबर मौजूद थे.
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि, आज करीब 38 एजेंडों में चर्चा हुई है. जिनमें स्वास्थ्य विभाग के थे. और कुछ एजेंडे प्रमुख रूप से यूजर चार्ज इसके अलावा पैच वर्क जो अभी शहरों में अमृत मिशन के काम चल रहे. जिससे शहर में गड्ढे हुए हैं पैच वर्क का हमने टेंडर निकाला है. उस पर चर्चा हुई कुछ नामकरण होना है. उस पर चर्चा हुई. इसके अलावा यूजर चार्ज जो दुकाने हैं. हम लोगों की है नगर निगमों की उस पर आज विस्तृत चर्चा एमआईसी बैठक में की गई.इस बार सामान्य सभा में बजट पेश किया जाएगा उसे लेकर भी तैयारी की गई.