CG News: दर्दनाक सड़क हादसा ! अज्ञात वाहन से टकराई बाइक ! मां-बेटे सहित 4 की मौत !
महासमुंद।बीती रात प्रदेश के महासमुंद जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident)) की खबर सामने आई है। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है। घटना बीती रात लगभग 10:30 बजे झलप- बाग बहार रोड पर होना बताया जा रहा है। मृतकों में एक 45 वर्षीय महिला और 3 युवक शामिल है। मृतकों में मां-बेटा व एक ही परिवार के दो अन्य युवक बताए गए हैं।जानकारी मिलने पर पटेवा पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार चारों एक ही बाइक पर सवार थे और ढांक से तेंदुकोना कलमीदादर के रास्ते गांव बसूलाडबरी (बागबाहरा) लौट रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारा।
बताया जा रहा है कि चारों ढांक से 17 फरवरी को रात में गृहग्राम बसुलाडबरी (बागबाहरा) जा रहे थे। वे कलमीदादर तेंदूकोना मार्ग से होकर गांव जा रहे थे। इधर मृतकों की पहचान बुगली बाई पत्नी पुरुषोत्तम (45), प्रेमलाल पुत्र पुरूषोत्तम (18), जामलाल पुत्र लक्ष्मण नागवंशी (22), हुमन पुत्र उमाशंकर (18) के रुप में हुई। पुलिस ने सभी शवों को बागबाहरा सामुदायिक केंद्र भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द किया जाएगा। हादसे की जांच में पुलिस जुटी है।