January 14, 2025

गालीबाज कांग्रेस नेता पर केस दर्ज

0

राजनांदगांव के रहने वाले एक कांग्रेस नेता का वीडियो सामने आया है।

lalit-sahu

बालोद। राजनांदगांव के रहने वाले एक कांग्रेस नेता का वीडियो सामने आया है। इस कांग्रेस नेता अपने ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और पुलिस अफसरों को गालियां दिया। इस गालीबाज कांग्रेस नेता का नाम ललित साहू बताया जा रहा है। ललित साहू ने गाली गलौज बालोद जिले में की है। जानकारी के मुताबिक बालोद के पिनकानार नाम इलाके में ललित साहू के एक ट्रैक्टर को कुछ सुरक्षाकर्मियों ने चेक पोस्ट पर रोका था। विवाद इसी वजह से शुरू हुआ।

घटनाक्रम को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार नेताजी सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के संगठन से जुड़े हुए हैं। ईलाके में उनकी शोहरत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के क़रीबियत की है। कांग्रेसी नेताजी इस बात पर हत्थे से उखड़ गए थे कि पुलिस ने पूछताछ के लिए ट्रेक्टर को रोक लिया था और ट्रेक्टर चालक द्वारा यह बताने पर कि जलाउ लकड़ी है, आरक्षको ने जांच के बाद जाने कह दिया लेकिन केवल उतनी ही देर तक बल्कि ट्रेक्टर को रोकने की क़वायद ने नेताजी को ऐसा ग़ुस्सा दिलाया कि कांग्रेसी नेताजी ज़ुबानी जमा खर्च में अपना पैजामा उतार गए।

कांग्रेस नेता के अवैध धंधे पर शकपुलिस को खबर मिली थी कि अवैध लकड़ियों को ले जाया जा रहा है। जांच की टीम एक्टिव थी। बालोद जिले के पिनकानार इलाके में ललित साहू की आरा मिल है। ललित का ट्रैक्टर गुजरा तो, लकड़ियां संदिग्ध लगने पर जांच टीम ने इनके ट्रैक्टर को रोककर जांच की। यह बात ललित को रास नहीं आई। सत्ता की सनक में ललित ने सरेराह अपने ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को बुरा-भला कहते हुए गालियां दीं, भारतीय जनता पार्टी के नेता इसे कांग्रेस का असली चेहरा बताने में लगे हुए हैं ।गालीबाज नेता पर केस दर्जबालोद पुलिस ने बताया कि ये मामला 15 फरवरी का है। घटना का वीडियो सामने आया तो फौरन गुरुवार की रात इस मामले में गालीबाज कांग्रेस नेता पर केस दर्ज किया गया। बालोद पुलिस की तरफ से कहा गया कि ललित साहू के ट्रैक्टर को रोका गया, लकड़ी सामान्य जलाऊ लकड़ी होने पर उसे छोड़ भी दिया गया, मगर इस बीच ललित ने पुलिस आरक्षकों से गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की करने लगा, इस वजह से पिनकापार थाने में ललित के खिलाफ धारा 294, 186 और 353 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed