नवा रायपुर में किसानों की मांगों पर सरकार का रूख नरम, मंत्री रविंद्र चौबे ने आंदोलन खत्म करने की अपील की
नवा रायपुर में कई सालों से लंबित अपनी 9 मांगों को लेकर क्षेत्र के 27 गांवों के किसान आंदोलन कर रहे हैं।
रायपुर।नवा रायपुर में कई सालों से लंबित अपनी 9 मांगों को लेकर क्षेत्र के 27 गांवों के किसान आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन खत्म करने के लिए कैबिनेट सब कमेटी की बैठक खत्म हुई। जिसके बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि किसानों की मांगों पर सरकार सहमत है लेकिन कुछ मांगों को लिए कानूनी राय ली जाएगी। इसके बाद मंत्री ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की। जिसके बाद ये कयास लग रहे हैं कि किसान अपना आंदोलन जल्द खत्म करेंगे।