मुख्यमंत्री निवास के पास देर रात युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
रायपुर के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार देर रात अफरा-तफरी मच गई।
रायपुर। रायपुर के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार देर रात अफरा-तफरी मच गई। मुख्यमंत्री निवास को जाने वाली सड़क पर एक युवक आज मैं यहीं जलकर मर जाउंगा। रायपुर पुलिस को तब पता चलेगा- कहकर चींखने लगा। युवक के हाथ में पेट्रोल की बोतल थी, वो खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला था।
शोर सुनकर CM हाउस के सामने सुरक्षा में रहने वाले पुलिसकर्मी भागकर उसकी तरफ गए। पुलिस वालों को देखकर युवक भागने कीे कोशिश में था, मगर उसे दबोच लिया गया। फौरन एक पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी में बैठाकर युवक को थाने लाया गया। पुलिस ने यहां उसे शांत किया फिर उसने नाम सुमित माटा बताया। कहा कि उससे जुड़े एक मामले में राजेंद्र नगर थाने की पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही, इसलिए उसने परेशान होकर जान देने की सोची। पुलिस ने युवक के घर वालों को खबर दी। रात को इसे थाने में ही काफी देर तक बिठाए रखा।