CG: अब संडे को भी खुलेंगे स्कूल, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए लगेंगे स्पेशल क्लास, टीचर पहुंचे और करवाएंगे सभी विषयों की तैयारी
राजधानी में परीक्षा तक रविवार को भी कक्षाएं संचालित होगी।
नई दिल्ली। राजधानी में परीक्षा तक रविवार को भी कक्षाएं संचालित होगी। ये स्पेशल क्लासेस होगी। सभी विषयों के टीचर स्कूल पहुंचेंगे और परीक्षा की तैयारी करवाएंगे।संडे क्लासेस को लेकर रायपुर के सबसे बड़े सरकारी जेएन पांडे स्कूल के प्रिंसिपल एम आर सावंत ने बताया हमने इसके लिए कुछ खास तैयारियां कर रखी हैं।
बोर्ड परीक्षा की वजह से स्टूडेंट्स का वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है, सब्जेक्ट एक्सपर्ट टीचर और स्टूडेंट्स इस ग्रुप में अपने सिलेबस से जुड़े सवाल करते हैं। क्लास में भी अब रिवीजन कराते हुए एग्जाम की प्रैक्टिस करवाई जा रही है।’बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित मुख्य और अवसर परीक्षा सत्र 2022 की समय-सारणी का निर्धारण कर दिया गया है। निर्धारित समय-सारणी के अनुसार हायर सेकण्डरी की परीक्षा एक अप्रैल से 2 मई तक होगी। इसी प्रकार हाईस्कूूल की परीक्षा 4 अप्रैल से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल तक आयोजित होगी। परीक्षा का निर्धारित समय प्रातः 8.30 बजे से 11.45 बजे है।