बैजनाथपारा इलाके में शादी समारोह के दौरान चाकूबाजी, घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।
राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना रायपुर सहित अलग-अलग हिस्सों से लूट, हत्या, चाकूबाजी सहित अन्य घटनाएं सामने आती है। आज भी राजधानी रायपुर से चाकूबाजी का एक मामला सामने आया है, जिसमें घायल युवक की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां शादी समारोह में नाचने के दौरान दो युवकों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद एक युवक ने फारुख पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल फारुख को उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया था, लेकिन उपचार के दौरान फारुख की मौत हो गई।
बता दें कि दो दिन पहले भी राजधानी रायपुर के मोवा थाना क्षेत्र के ईरानी डेरा इलाके में चाकूबाजी की घटना सामने आई थी।