सूरजपुर दौरे पर पहुंचे प्रभारी नितिन नवीन, कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना, कहा- किसानों के साथ धोखाधड़ी…
बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री व छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन आज सूरजपुर दौरे पर रहे.
सूरजपुर– बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री व छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन आज सूरजपुर दौरे पर रहे. जहाँ भाजपा जिला कोर कमेटी की बैठक लेकर जिला और मंडल स्तर तक के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की.इसके साथ ही आजीवन भाजपा सहयोग राशि की जानकारी ली और आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मंडल स्तर के पदाधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. वही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, कि प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार का माफिया राज चल रहा है.
किसानों के साथ धोखाधड़ी हो रही है. केंद्र से मिले बजट की राशि का दुरुपयोग कर सोनिया और राहुल गांधी का खजाना भरने में लगे हुए है. ऐसे में भाजपा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के खिलाफ जल्द ही मोर्चा खोल प्रदर्शन करेगी