December 24, 2024

करोड़ों के सोने का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

0

जशपुर में लोगों को सोना बेचने के नाम पर ठगने वाले 4 आरोपी पकड़ गए हैं।

thagi-ka-aropi-300x225

जशपुर। जशपुर में लोगों को सोना बेचने के नाम पर ठगने वाले 4 आरोपी पकड़ गए हैं। ये सभी बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को झांसे में लिया करते थे। कहते थे हमारे पास सोना है, हम सस्ते में बेचते हैं। आप लोग ले लीजिए। फिर एक कपड़े में लोहे का बाट बांधकर थमा जाते थे। इन्होंने जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र और तपकरा क्षेत्र में भी इसी तरह से 2 लोगों से 10 लाख ठगे, तब जाकर पूरा मामला सामने आया है और पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा है। खास बात ये है कि ये पैसेवालों को तलाश करते थे। इसके बाद उनसे ठगी किया करते थे। रिटायर्ड शिक्षक पतरस कुजूर (75) ने 7 अक्टूबर को तपकरा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 3 लोग उससे काफी पहले से संपर्क कर रहे थे। संपर्क करने के बाद उन्होंने उससे परिचय बढ़ाया और बताया कि हमारे पास डेढ़ करोड़ का सोना है। हम रखे हुए हैं। आपको लेना है तो आप हमसे सोना ले लो, सस्ते मे दे देंगे। यही बात सुनकर पतरस उनके झांसे में आ गया।पीड़ित ने बताया कि परिचय होने के बाद आरोपी उसके घर में आए और उसे सोने की बिस्किट दिखाई। उन्होंने कहा कि इसे हम 10 लाख में आपको बेच देंगे। बाजार में इसकी कीमत बहुत महंगी है। इसके बाद पतरस कुजूर ने उनसे 5 लाख रुपए में सौदा किया और आरोपियों को 5 लाख रुपए दे दिए। इस पर आरोपियों ने उसे एक कपड़े में बिस्किट बांधकर देने का दावा किया और चले गए।

इसके 4 दिन बाद जब पीड़ित ने उनसे संपर्क करना चाहा तो उनसे बात नहीं हो सकी। वहीं कपड़े को खोलकर देखा तो अंदर लोहे का बाट था। ये देखकर वह हैरान रह गए और उसने मामले की शिकायत तपकरा थाने में की थी। इसी प्रकार नारायणपुर थाना क्षेत्र के फिलमोन टोप्पो से भी 5 लाख रुपए की ठगी की गई थी। इस पर फिलमोन ने भी शिकायत की थी। जिसके बाद से पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।पुलिस इस मामले में तलाश कर रही थी। मगर आरोपियों का कुछ पता नहीं चल रहा था। इस बीच पुलिस को पता चला कि जशुपर के लोग ठगी का सोना ओडिशा में बेचते हैं।

जिस पर पुलिस ने दबिश देकर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सुगल चौहान (48) बताया। उसने बताया कि वो अपने साथी भोला राम यादव,अनिल चौहान,अधिन राम बंसोड़ और एक अन्य के साथ मिलकर लोगों से ठगी करते थे। ये सभी जशपुर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं।आरोपियों ने बताया कि वे किराए पर मकान लेकर अलग-अलग जगह रहते थे। फिर उन लोगों की तलाश करते थे। जिनके पास पैसे होते हैं। उनकी रेकी किया करते थे। इसके बाद लोगों को ठगा जाता था। पुलिस ने इन आरोपियों से नकली सोना, नकली पैसे, कई मोबाइल सेट, कई सिम कार्ड, चार बाइक, 40,000 रुपए नगद, सोने तौलने का तराजू और अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का आशंका है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *