December 24, 2024

रायगढ़ में निर्माणाधीन मकान का छत ढ़हने से लोकप्रिय भागवताचार्य की मौत

0

जिले में बीती देर रात निर्माणाधीन मकान का छत ढहने से बड़ा हादसा हुआ है।

13-56-56-panditji-780x470

रायगढ़। जिले में बीती देर रात निर्माणाधीन मकान का छत ढहने से बड़ा हादसा हुआ है। इस घटना में लोकप्रिय भागवताचार्य और राधा माधव सेवा आश्रम नेत्रहीन विद्यालय कसडोल के संचालक पंडित योगेश महाराज की मौत हो गई। पंडित योगेश महाराज कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर के परम शिष्य थे। अन्य लोग घायल है।


सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जीपी बंजारे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। 4 घंटे की रेस्क्यू के बाद पंडित को रात्रि 12 बजे सीएचसी तमनार लाया गया, जहां बीएमओ डॉक्टर डीएस पैकरा ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।


दरअसल, तमनार क्षेत्र में 13 गांव के जमीनों को कोयला खदान के लिए प्रस्तावित किया गया है इस वजह से स्थानीय लोग अधिक मुआवजा राशि पाने के लिए बिना परमिशन के खेत खलिहान में बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों का निर्माण कर रहे हैं जिसमें किसी प्रकार की गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। इसके चलते से स्थानीय लोग अपने क्षेत्र में बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों का निर्माण अधिक पैसे की लालच में कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर तमनार पुलिस मौजूद है और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू का काम किया जा रहा है मलबे के नीचे से कुछ लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed