December 24, 2024

छत्तीसगढ़: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं, देखिये टाइम टेबल…

0

कोरोना महामारी की रफ़्तार अब धीमी हो रही है

images-11

रायपुर– कोरोना महामारी की रफ़्तार अब धीमी हो रही है.जिसे देखते हुए प्रशासन अब ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करने जा रहा है. जहाँ अब छ्त्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Chhattisgarh Board of Secondary Education, Raipur) ने सीजीबीएसई (CGBSE) क्लास दसवीं और बारहवीं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार सीजीबीएसई दसवीं की परीक्षाएं 03 मार्च से 23 मार्च 2022 के बीच आयोजित होंगी. वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 02 मार्च से 30 मार्च 2022 के बीच ली जायेंगी.(CGBSE 10TH-12TH BOARD EXAM) छत्तीसगढ़ बोर्ड का दसवीं कक्षा का टाइम टेबल विस्तार से देखने के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

जानिए परीक्षा का समय…सीजीबीएसई (CGBSE) क्लास दस और बारह दोनों कक्षाओं की परीक्षा का आयोजन सुबह 9.15 बजे से दोपहर 12.15 बजे क बीच होगा. छात्रों को 9 बजे तक केंद्र में अपनी दी गयी सीट पर बैठ जाना होगा. उसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस दौरान कोरोना नियमों का भी पालन करना जरूरी होगा.इन बातों का रखन होगा ध्यान –परीक्षा के लिए जाते समय आपको सभी कोविड नियमों का ध्यान रखना होगा. छात्रों को पूरे समय मास्क लगाना होगा और साथ में सैनिटाइजर की बोतल ले जानी होगी. बिना सैनिटाइजर और मास्क के उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. हाल ही में बोर्ड ने ये भी साफ किया था कि सीजीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed