डोंगरगढ़: मां बम्लेश्वरी मंदिर के शिखर पर स्थापित हुआ 1 करोड़ 30 लाख रूपये का स्वर्ण कलश, सैकड़ों दर्शनार्थी बने साक्षी…
छत्तीसगढ़ के राजनांदागांव जिले में डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के शिखर पर 198 किलो तांबे से बने कलश की गुरुवार को स्थापना की जाएगी।
डोंगरगढ़- छत्तीसगढ़ के राजनांदागांव जिले में डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के शिखर पर 198 किलो तांबे से बने कलश की गुरुवार को स्थापना की जाएगी। इस कलश पर सवा करोड़ रुपए के सोने से बना पत्तर भी लगाया गया है। धर्मनगरी डोंगरगढ़ के अक्षरधाम की तर्ज पर बनाये गए मां बम्लेश्वरी के मंदिर में गुरूवार को आस्था का एक और केंद्र जुड़ गया है. यहां पर देवी मंदिर के शिखर पर 1 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से तैयार किये गए स्वर्ण कलश की स्थापना की गई है.
श्रीगणेश और भैरव बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक क्षण के सैकड़ों दर्शनार्थी साक्षी बने. जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने विधि-विधान से सवर्ण कलेश और ध्वज डंडिका की पूजा-अर्चना की. इसके बाद ही मंदिर ट्रस्ट की ओर से कलेश स्थापना की विधि पूरी की गई. भव्य कलश की स्थापना के साथ ही मंदिर परिसर की भव्यता और निखार कर सामने आ रही है. पर गुरूवार को कलश स्थापना के ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने सैकड़ो लोग देवी दरबार पहुंचे थे.
10 सालों से चल रहा था निर्माण कार्य…
मां बम्लेश्वरी मंदिर में स्वर्ण-ताम्र कलश स्थापना के साथ अक्षरधाम की तर्ज पर करीब 12 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से नीचे बने मां बम्लेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूरा होगा। मंदिर प्रांगण में 2 फरवरी से रोजाना वैदिक विद्वानों द्वारा यज्ञ और कलश का अधिमास किया जा रहा है। मंदिर पर स्थापित होने वाले 198 किलो के तांबे के कलश में 2581 ग्राम सोने का पत्तर लगाया गया है, जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई गई।