December 24, 2024

रिटायर्ड आईएफएस के साथ हुई ऑनलाइन ठगी, ठगो ने KYC अपडेट के नाम पर खाते से पार किये 1 लाख 90 हजार…

0

प्रदेश में होने वाले ऑनलाइन अपराधों के मामले अब तुल पकड़ने लगे है.

thagi

रायपुर: प्रदेश में होने वाले ऑनलाइन अपराधों के मामले अब तुल पकड़ने लगे है. बीते दिनों साइबर क्राइम का एक और मामला सामने आया है. जहाँ राजधानी में एक रिटायर्ड आईएफएस के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है.

आपको बता दें, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठग ने खाते से 1 लाख 90 हजार रुपये पार कर दिए. पीड़ित अजय कुमार सिंह ने सम्बंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी धरमपुरा में रहने वाले रिटायर्ड आईएफएस अजय कुमार सिंह के पास एक मोबाइल नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बैंक का अधिकारी होना बताकर केवायसी अपडेट करने की बात कही. इस दौरान पीड़ित ठग के झांसे में आ गया. उसके बाद आरोपी ने अजय सिंह के फ़ोन पर आये ओटीपी को पूछकर खाते से 1 लाख 90 हजार रुपए उड़ा दिए. जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed