सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 14 लड़कियों समेत 34 गिरफ्तार
OYO होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।
फरीदाबाद। OYO होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 14 लड़कियों समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। सेक्स रैकेट संचालक बिहार से लड़कियों को मंगवाता था, फिर उनसे वेश्यावृत्ति करवाता था।दरअसल, फरीदाबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़खल चौक पर स्थित सासाराम होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है।
इसके बाद डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के निर्देश पर पुलिस टीम ने ओयो होटल में छापेमारी की और वहां चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया।सासाराम होटल पहले भी विवादों में रहा है। गैंगस्टर विकास दुबे भी अपनी फरारी के दौरान इसी होटल में रुका था। सूचना मिलने के बाद एसीपी संदीप मोर ने क्राइम ब्रांच 30 और महिला थाना सेक्टर 16 की एक टीम गठित कर होटल में रेड की और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।पुलिस के मुताबिक, होटल का मालिक नरेंद्र है। होटल में एजेंट मोनू और महिला आरोपी मफिजा उर्फ सुम्मी वैश्यावृति के लिए बिहार से लड़कियां मंगवाते थे। एजेंट मोनू द्वारा रोज यहां 10-15 लड़कियां वेश्यावृत्ति के लिए लाई जाती थी।