नवा रायपुर के रिहायशी बसाहटों का सर्वे आज से शुरू
नवा रायपुर के रिहायशी बसाहटों का सर्वे गुरुवार से शुरू होगा।
रायपुर। नवा रायपुर के रिहायशी बसाहटों का सर्वे गुरुवार से शुरू होगा। कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश पर सर्वे के लिए संबंधित पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों का सात दल गठित किया गया है। यह राजस्व अधिकारियों के निर्देशन में सर्वे का कार्य करेंगे। सभी संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को भी सूचित किया गया है कि वे सर्वेक्षण में सहयोग करें। संयुक्त कलेक्टर यूएस अग्रवाल ने बताया कि आरंग और अभनपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व ) अपने- अपने क्षेत्र के सर्वे के लिए प्रभारी अधिकारी होंगे।
कोतवाली चौक पर लगेगा जैन स्तूप
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोतवाली चौक पर जहां पहले जैन स्तूप स्थापित था, उसे सड़क चौड़ीकरण में किनारे किया गया है। अब वहां पर जैन समाज के द्वारा नया स्तूप लगवाया जा रहा है। अहमदाबाद के कारीगर आरिफ एवं मोहसिन स्तूप निर्माण में जुटे हैं। वे बताते हैं कि बंशी पहाड़पुर के गुलाबी रंग के पत्थर से स्तूप तैयार किया जा रहा है। शीघ्र ही यह स्तूप स्थापित किया जाएगा।