December 24, 2024

UP में कांग्रेस के घोषणा पत्र में “छत्तीसगढ़ मॉडल” का जिक्र, मुख्यमंत्री भूपेश ने किया ट्वीट…

0

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं उत्तरप्रदेश में भी लागू होने जा रही हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

cm-bhupesh-lokwani-698x405

रायपुर– छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं उत्तरप्रदेश में भी लागू होने जा रही हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है. गोधन न्याय योजना यूपी में भी लागू होगी. अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो उत्तरप्रदेश में भी 2500 में धान की खरीदी की जाएगी. वहीं किसानों का कर्जा भी माफ किया जाएगा. बिजली बिल आधा किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि, आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में “छत्तीसगढ़ मॉडल” का जिक्र किया गया है. छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तरप्रदेश में भी गोधन न्याय योजना लागू करने का संकल्प लिया है।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि, मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि आगामी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव हेतु आज जारी कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र #यूपी_का_उन्नति_विधान में “छत्तीसगढ़ मॉडल” का जिक्र हुआ है और पार्टी ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तरप्रदेश में भी #गोधन_न्याय_योजना लागू करने का संकल्प लिया है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed