जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर से हो रहा कैंसर! पूरी दुनिया में बैन लगाने की तैयारी
हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर यूनाइटेड किंगडम समेत पूरी दुनिया में बैन लग सकता है।
नई दिल्ली। हेल्थकेयर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर यूनाइटेड किंगडम समेत पूरी दुनिया में बैन लग सकता है। कंपनी के एक शेयरहोल्डर ने जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के बेबी पाउडर पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रस्ताव पेश किया है।
द गार्डियन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन एंड जॉनसन ने अपने बेबी पाउडर प्रोडक्ट को साल 2020 में ही अमेरिका और कनाडा में बेचना बंद कर दिया था। दरअसल अमेरिकी रेगुलेटर की तरफ से की गई जांच में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर के एक सैंपल में पाया गया। जिसके बाद उसके बेबी पाउडर की बिक्री में भारी गिरावट आ गई थी
बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी इस वक्त 34 हजार से ज्यादा मुकदमों का सामना कर रही है। इसमें से कई केस महिलाओं ने किए हैं, जिन्होंने दावा किया है कि बेबी पाउडर का इस्तेमाल करने के बाद उनको Ovarian कैंसर हो गया।