December 23, 2024

CG: बेटे चैतन्य की शादी की कुछ तस्वीरें आई सामने, सीएम ने लिखा- आपका सबका आशीर्वाद शाश्वत है.

0

अब सीएम की बेटे चैतन्य की शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

555-132

रायपुर। अब सीएम की बेटे चैतन्य की शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। सीएम ने एक ट्वीट कर शादी की कुछ तस्वीरे शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि पंचतत्व की साक्षी में हो रहा है विवाह ऊपर साक्षात सूर्यदेव, खुला आसमान, पीछे झील, नीचे धरती और अग्नि देवता आपका सबका आशीर्वाद शाश्वत है.

बता दें कि बेटे चैत्नय की शादी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ जमकर डांस किया। पूजा-अर्चना के बाद दोपहर में रिसॉर्ट के एक हिस्से से बारात निकालने की तैयारियां शुरू हुईं थी। इसके लिए सुबह से सीएम का परिवार तैयारी में जुटा था। सीएम समेत तमाम बाराती नाचते गाते ही रिसॉर्ट के एक हिस्से मे बारात लेकर पहुंचे। जहां लड़की पक्ष के लोग रुके हुए हैं। सीएम भूपेश सफेद रंग की शेरवानी और रंगीन साफे में नजर आए।इस शादी में महत्वपूर्ण राजनीतिक मेहमानों का आना जारी भी जारी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, बी.के. हरिप्रसाद, रणदीप सिंह सुरजेवाला जैसे नेता रविवार को शादी में पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने मेहमानों की फोटो ट्वीटर पर शेयर की है। जिनमें बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, उद्योगपति नवीन जिंदल और पीएल पुनिया का आगमन हो चुका है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का, बिहार के दिग्गज नेता रहे शरद यादव की बेटी और कांग्रेस नेता सुभाषिनी यादव समेत कई नेता शनिवार को ही रायपुर पहुंच गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed