Breaking: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे रायपुर, राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार बोले – ऐसा बयान कोई भारत का नागरिक….
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज राजधानी रायपुर पहुंचे।
रायपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज राजधानी रायपुर पहुंचे। बता दें कि वह आज राजधानी रायपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे साथ ही साथ बजट 2022 के संदर्भ में भी पत्रकारों से चर्चा करेंगे। रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के दो भारत वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा राहुल गांधी कह रहे हैं कि भारत को दो भागों में बांटा गया है ऐसा बयान वही दे सकता है जो भारत के नागरिक नहीं है। उन्होंने आगे भी कहा कि मेरा देश भारत है, मेरा देश एक है मेरा देश एक परिवार है, जहा भाई भाई की संस्कृति मेरे देश में है।
शायद राहुल गांधी का संदर्भ 2014 के पहले के भारत को लेकर है, जहां प्रगति नहीं होती थी विकास नहीं होता था। भ्रष्टाचार का बोलबाला था, मोदी जी के पहले दूसरी परिस्थिति थी। मोदी जी के बाद दूसरा देश दिखा है जहां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है विकास के द्वार खोले गए हैं अंत्योदय के आधार पर केवल अपना हक नहीं बल्कि विकास के नए आयाम दिया गया है।