BJP के नक्शे कदम पर कांग्रेस, राहुल गांधी को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए थे काले झंडे, अब भाजपा के हर केंद्रीय मंत्रियों का कांग्रेस करेगी विरोध, सिंधिया से शुरूआत
छत्तीसगढ़ में अब भाजपा के नक्शेकदम पर चलते हुए बीजेपी के हर केंद्रीय मंत्रियों का विरोध करेगी। शुरूआत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से होगा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब भाजपा के नक्शेकदम पर चलते हुए बीजेपी के हर केंद्रीय मंत्रियों का विरोध करेगी। शुरूआत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से होगा। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज रायपुर आ रहे हैं।सांसद राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के वक्त भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में विरोध के तौर-तरीकों से राजनीतिक टकराव की नई जमीन तैयार हो गई है।कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने एक गलत परंपरा की शुरुआत की है। राष्ट्रीय नेताओं को काला झंडा दिखाने और विरोध करने की शुरुआत भाजपा ने की है, लेकिन इसका समापन कांग्रेस पार्टी करेगी।वहीं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने कहा, छत्तीसगढ़ में हम विपक्ष की भूमिका में हैं। हमने जाे काला झंडा दिखाया वह सांकेतिक प्रदर्शन था। कांग्रेस पार्टी के नेता अगर धमकी दे रहे हैं तो इस चुनौती को भी भाजपा स्वीकार करती है। श्रीवास ने कहा, केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में अगर विघ्न बाधा डालने की कोशिश हुई तो मुंहताेड़ जवाब मिलेगा।