December 23, 2024

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 13 फरवरी को, 4779 परीक्षार्थी होंगे शामिल

0

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी दिन रविवार को किया जाएगा।

11-44-16-Exam-Result-2020-AMP-e1642052462677

कांकेर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 फरवरी दिन रविवार को किया जाएगा। प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। उक्त भर्ती परीक्षा में जिले के 4779 परीक्षार्थी शामिल होंगे।


परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर सीएल ओंटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, उनका मोबाईल नम्बर 94081-74949 है तथा सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनका मोबाईल नम्बर 79749-97827 है। प्रारंभिक परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जिला मुख्यालय में 15 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में 629 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय में 400, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर कांकेर में 200, सेंट माइकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर कांकेर में 550, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में 400, महिला आईटीआई कांकेर में 200, शासकीय जिला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र (डाइट) कांकेर में 200, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा कांकेर में 300, शासकीय हाई स्कूल मांझापारा कांकेर में 200, जेपी इन्टरनेशनल स्कूल सरंगपाल में 200, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल डुमाली में 200, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा कांकेर में 500, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट में 300, शासकीय कन्या हाई स्कूल सिंगारभाट में 200 और सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़पिछवाड़ी में 300 परीक्षार्थी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed