बड़ी खबर : CM भूपेश बघेल ने बजट को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बजट को बताया दिशाहीन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पेश किए गए केंद्रीय बजट को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पेश किए गए केंद्रीय बजट को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह दिशाहीन बजट है. सब लोग सोच रहे थे की किसानों, मजदूरों को कुछ मिलेगा। बजट में कुछ नहीं है। किसानों की आय दोगुनी करने के बारे में कोई बात नहीं कही गई. पुराने बजट में जितने भी विषय शामिल थे उसको भी पूरी करने के लिए कोई प्रावधान नहीं है. 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही थी वह भी पूरा नहीं हो रहा है. तो ये दिशाहीन बजट है। जिसमें न नौजवानों के लिए कुछ है न बेरोजगारों के लिए कुछ है न महिलाओं के लिए है न किसानों के लिए है।
इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा वो आएंगे तो वह भूमिहीन किसानों के साथ भोजन भी करेंगे। उसमें हमारे युवा मितान क्लब, भूमिहीन श्रमिक, गौठान समिति की महिलाएं, तेंदूपत्ता संग्राहक के लोग भी रहेंगे और जो गांधी वादी विचारक जो देश भर से आएंगे वह भी साथ में आएंगे।