Budget 2022 Live: वित्तमंत्री सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान, RBI इस साल जारी करेगा डिजिटल करेंसी
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट (Budget 2022) पेश किया.
वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट (Budget 2022) पेश किया. अपने बजट भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ा एलान किया, जिसके काफी समय से चर्चा चल रही थी। वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगी।
उन्होंने कहा कि आरबीआई की डिजिटल मुद्रा का इंतजार खत्म होने वाला है केंद्रीय बैंक 2022 में ही अपने डिजिटल मुद्रा लेकर आएगी। सीतारमण ने कहा कि इससे बेहतर मुद्रा प्रबंधन होगा। आरबीआई ब्लॉकचैन और अन्य तकनीकों के आधार पर आरबीआई डिटिजल रुपी 2022-23 जारी करेगा।