भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक की हुई शुरुआत, बजट समेत कई मुद्दों पर हो रही चर्चा…
भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हो रही है.
रायपुर- भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हो रही है.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की शुरुआत हो चुकी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके की गई घोषणाओं का अनुमोदन किया जाएगा। वहीं, बजट पर भी मंत्रियों के साथ चर्चा की जाएगी।.इस चर्चा में मंत्रीगण,वरिष्ठ अधिकारी मौज़ूद हैं.
इस दौरान बजट सत्र की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी.नवा रायपुर में प्रस्तावित सेवाग्राम को लेकर बातचीत और अमर जवान शहीद ज्योति कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा होगी. आज बैठक में राजीव गांधी भूमिहीन किसान योजना को मंजूरी दी जाएगी..