December 23, 2024

मंत्रियों से मिलने पहुंचे आंदोलनरत किसान प्रतिनिधि मंडल, समस्याओं व मांगों को लेकर विस्तार से होगी चर्चा…

0

रायपुर में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के निवास पर नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के प्रतिनिधियों के साथ आंदोलन और मांग के संबंध में आज बैठक रखी गई है।

WhatsApp-Image-2022-01-29-at-1.12.10-PM-780x405

रायपुर- रायपुर में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के निवास पर नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति के प्रतिनिधियों के साथ आंदोलन और मांग के संबंध में आज बैठक रखी गई है। जहाँ किसान प्रतिनिधि मंडल से मंत्रियों की चर्चा शुरू हो चुकी है.

आंदोलनरत किसान प्रतिनिधि मंडल मांगो को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे मंत्री, मोहम्मद अकबर, मंत्री शिव लहरिया और वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू के साथ चर्चा कर रहे है.

आपको बता दें कि, 2012 में सरकार द्वारा डेरापुर के विकास कार्य में आरंग और अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के 27 गांव किसानों की जमीन गई थी. जिसके मुआवजा देने की सरकार ने वादा किया था. अब तक नहीं मिला. जिसके लिए 28 दिन से किसान रायपुर में प्रदर्शन कर रहे थे. जिसकी समाधान के लिए सरकार ने आज दूसरी बैठक बुलाई है. पहली बैठक में किसान नहीं पहुंच पाए थे.

जिसमें आज दूसरी बैठक में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के बंगले पर 7 किसान पहुंचे हैं. यह किसानों के प्रतिनिधि के रूप में सरकार से आमने-सामने चर्चा करेंगे और अपनी समस्या व मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed