School Open: इस तारीख से 10 वीं-12 वीं कक्षा के छात्र जा सकेंगे स्कूल, आदेश जारी
कुछ दिन पहले कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एहतियात बरतते हुए स्कूलों को पुन : बंद कर दिया गया था।
राजनांदगांव। कुछ दिन पहले कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एहतियात बरतते हुए स्कूलों को पुन : बंद कर दिया गया था। लेकिन जैसे ही संक्रमण के मामलों में कमी आई है, वैसे ही जिला प्रशासन एक बार फिर बच्चों की पढ़ाई को लेकर सजग दिखाई दे रहा है।
इसी को ध्यान में रखते हुए 1 फरवरी से 10 और 12 वीं कक्षाएं फिर से शुरू होने जा रही है। मगर स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खुलेंगे। इस संबंध में कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने आदेश जारी किया है.