छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन,महँगाई भत्ते बढ़ाने और पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश को सभी जिला,तहसील,विकासखंडों में दो दिवसीय सांकेतिक विरोध का आह्वान किया।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने प्रदेश को सभी जिला,तहसील,विकासखंडों में दो दिवसीय सांकेतिक विरोध का आह्वान किया। जिसके पहले दिन मौलिक अधिकार बचाने सभी वर्ग ने विरध प्रदर्शन किया।29 जनवरी को भी ये विरोध जारी रहेगा।
आपको बता दें कि
छत्तीसगढ़ के कर्मचारी एवं अधिकारी अभी 14% कम महंगाई भत्ता पा रहे हैं जबकि कई प्रदेश के कर्मचारी एवं अधिकारी छत्तीसगढ़ के अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहीं अधिक महंगाई भत्ता प्राप्त कर रहे हैं केंद्र के द्वारा जो महंगाई भत्ता प्रदान किया जाता है सामान्यता कुछ महीनों बाद छत्तीसगढ़ में भी लागू हो जाता था परंतु विगत कई महीनों से यह क्रम टूट गया है जिससे प्रदेश के अधिकारी एवं कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का भारी नुकसान हो रहा है, सबको विदित है कि वर्तमान में महंगाई का स्तर क्या है उसके पश्चात भी महंगाई भत्ता का न दिया जाना प्रदेश के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ कुठाराघात है।