सीएम भूपेश बघेल को डॉ रमन की चिंता, कहा “स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए….?”
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के स्वास्थ्य की चिंता हो रही है। उन्होंने इस संबंध में डॉ सिंह से सवाल कर उनका हाल जानने की भी कोशिश की है। सीएम भूपेश ने कहा कि ” चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं ? ”
दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सरकार के कुछ दस्तावेज़ों के साथ सियासी तंज़ कसा है। उन्होंने कहा कि ” छत्तीसगढ़ सरकार दिवालिया हो गई है ? शायद ही किसी राज्य में ऐसा होता हो कि निगम मंडलों में इमरजेंसी के लिए जमा राशि को सरकार के के- डिपॉजिट में जमा करने कहा जाए। 3 साल में 51000 करोड़ से अधिक का कर्ज, फिर भी ये स्थिति।@bhupeshbaghel जी ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ATM बना दिया है। ”
डॉ रमन सिंह के इस ट्वीट के जवाब में उनके कार्यकाल के आदेशों को ट्वीट करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने उन पर तीखा पलटवार किया है। सीएम भूपेश ने डॉ सिंह के ट्वीट के जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा ” चिंतित हूं डॉक्टर साहब! कहीं आप स्मृतिलोप के शिकार तो नहीं हो गए हैं ? ”