छत्तीसगढ़ : स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, पांच शिक्षकों के बाद अब 23 बच्चे हुए पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है।
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में कोरोना के नए मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। अब प्रदेश के दुर्ग संभाग के बेमेतरा जिले में एक सरकारी स्कूल में शिक्षकों के बाद 23 बच्चों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आई हैं
मिली जानकारी के मुताबिक बेमेतरा जिले के बेरला पंचायत क्षेत्र के कुमारी देवी चौबे शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पिछले कुछ दिनों से शिक्षकों को सर्दी खांसी की शिकायत थी। जिसके बाद इनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, इन सभी की जांच रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव पाई गई थी।
शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्कूल के लगभग ढाई सौ बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। जिसमें 23 बच्चों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। जिन बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें पिछले कुछ दिनों से सर्दी और खांसी की शिकायत थी।
उन्हें सैंपल लेने के बाद से ही होम आइसोलेशन में रखा गया था, फिलहाल जिले के डॉक्टरों द्वारा इन बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनका इलाज होम आइसोलेशन में ही किया जा रहा है।