सीएम बघेल ने किया जगदलपुर में किया ध्वजारोहण
शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण किया।
जगदलपुर। शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्वजारोहण किया। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए समारोह केवल 45 मिनट का रखा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस पर अपना संदेश दिया। परेड की सलामी ली और शांति के प्रतीक सफेद कबूतर आसमान में छोड़ा। ध्वजारोहण के बाद सीएम बघेल बेहतर काम करने वाले विभागीय कर्मियों का सम्मान किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रदेश के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो, नीतियों, योजनाओं तथा उपलब्धियों पर केन्द्रित जनता के नाम संदेश का वाचन किया।
समारोह में संसदीय सचिव रेखचंद जैन, छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार, महापौर साफिरा साहू, प्रदेश मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि , संभागायुक्त, आइजी, कलेक्टर, एसएसपी आदि उच्चाधिकारी मौजूद रहें।