पानी मांगो तो थप्पड़… कांग्रेस ये जो जंगलराज बना रही है, उसका जवाब भी मिलेगा- रमन सिंह
छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया (Shiv Kumar Dahariya) का एक वीडियो वायरल हुआ है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया (Shiv Kumar Dahariya) का एक वीडियो वायरल हुआ है. कथित तौर पर मंत्री ग्रामीण को धमकाते और धक्का देते नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम रीवा में भूमि पूजन में मंत्री शिवकुमार डहरिया गए हुए थे. इसी दौरान यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने अपनी समस्या मंत्री जे के पास रखी थी. जिसके बाद वह बौखला गए
वीडियो के वायरल होते ही प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. अब इस मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) ने भी प्रहार किया है. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि यह “‘अहंकार’! यह ‘अकड़’!यह आत्ममुग्धता छत्तीसगढ़ सब देख रहा है.
-पानी मांगो तो थप्पड़
-रोजगार मांगों तो पागल
-अधिकार मांगों तो जेल
-हक की लड़ाई लड़ो तो एफआईआर
@INCChhattisgarh
ये जो जंगलराज बना रही है, उसका जवाब भी मिलेगा। पाप का घड़ा बहुत तेजी से भर रहा है।
बस थोड़ा इंतज़ार और.”