बार-बार करवट बदल रहा छत्तीसगढ़ का मौसम, साफ होती ही बढ़ सकती है ठंड
रायपुर। प्रदेश में एक साथ तीन सिस्टम के चलते शनिवार-रविवार की रात छत्तीसगढ़ का मौसम (Weather in Chhattisgarh) बदला रहा।
रायपुर। प्रदेश में एक साथ तीन सिस्टम के चलते शनिवार-रविवार की रात छत्तीसगढ़ का मौसम (Weather in Chhattisgarh) बदला रहा। प्रदेश के दक्षिणी और मध्य क्षेत्र में घने बादल छाए रहे। कई जगह बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश से बादल छंटने और रात में ठंड लौटने के आसार जताए हैं। यानी छत्तीसगढ़ का मौसम अब भी करवट ले सकता है।
प्रदेश में दो द्रोणिकाओं और एक चक्रवात की वजह से शनिवार से ही हवा की दिशा उत्तर से बदलकर दक्षिण-पश्चिमी हो गई और खाड़ी की तरफ से पिछले 24 घंटे में काफी बादल आए। इसके चलते बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कई हिस्से में रविवार को तड़के बौछारें पड़ीं। रायपुर में ही 1 मिमी से ज्यादा पानी बरसा। इसी सिस्टम के असर से सोमवार को भी बिलासपुर-सरगुजा संभाग में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। लेकिन बाकी हिस्से में आसमान साफ होने लगेगा, साथ ही ठंड बढ़ने की संभावना है।
बढ़ सकती है ठंड
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक सोमवार से रात तापमान में गिरावट शुरू होने और 28 जनवरी तक ठंड बनी रहने की संभावना है। इसके अलावा, सोमवार को सरगुजा-बिलासपुर के अलावा बस्तर संभाग में भी कुछ जगह हल्की र्वषा हो सकती है। जहां भी आसमान साफ होगा, वहां कोहरा छाने के आसार हैं।