December 23, 2024

राहुल गांधी का हमला, भारत का भविष्य खतरे में डाल रही मोदी सरकार

0
राहुल गांधी का हमला, भारत का भविष्य खतरे में डाल रही मोदी सरकार

नई दिल्ली
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीडीपी में भारी गिरावट को लेकर मंगलवार को सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी और उसके बाद से एक के बाद एक गलत नीतियां अपनाई गईं। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है।

राहुल ने ट्वीट किया, ‘जीडीपी -23.9 प्रतिशत हो गई। देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी। तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी।’ नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर राहुल ने कहा कि मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा कि अहंकार की वजह से वे (केन्द्र सरकार) जेईई-नीट परीक्षार्थियों के साथ-साथ एसएससी और अन्य परीक्षा देने वालों की वास्तविक चिंताओं और मांगों की अनदेखी कर रहे हैं।

प्रियंका ने भी बोला हमला
दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था डुबो दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज से 6 महीने पहले राहुल गांधी जी ने आर्थिक सुनामी आने की बात बोली थी। कोरोना संकट के दौरान हाथी के दांत दिखाने जैसा एक पैकेज घोषित हुआ। लेकिन आज हालत देखिए। जीडीपी -23.9 प्रतिशत तक गिर गई। बीजेपी सरकार ने अर्थव्यवस्था को डुबा दिया।’

‘मोदी जी, वो ‘डिजास्टर स्ट्रोक’ थे!’
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी जी, अब तो मान लीजिए कि जिसे आपने ‘मास्टरस्ट्रोक’ कहा, वास्तव में वो ‘डिजास्टर स्ट्रोक’ थे! नोटबंदी, ग़लत जीएसटी, और देशबंदी (तालाबंदी)।’ गौरतलब है कि कोविड-19 संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट आयी है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े सोमवार को जारी किए। इन आंकड़ों में जीडीपी में भारी गिरावट दिखी है। सकल घरेलू उत्पाद में पिछले वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

(भाषा से इनपुट के साथ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed