बम्हनी भाठा में हुई 39 मवेशियों की बिजली गिरने से मौत,घटना स्थल पंहुचे विधायक दलेश्वर साहू
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – डोंगरगांव विकास खंड के ग्राम बम्हनी भाठा में आकाशीय बिजली गिरने से 39 पशुओं की मृत्यु हो गई। यह खबर माननीय विधायक दलेश्वर साहू को मिली वे तत्काल घटना स्थल पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात किए और वस्तुस्थिति का जायजा लिय। तहसीलदार डोंगरगांव शिव कंवर को निर्देश दिए की तत्काल मवेशियों के मालिकों को आपदा राहत राशि जारी करने प्रकिया शीघ्र प्रारंभ करें। उनके साथ जनपद अध्यक्ष टिकेश्वर साहू, मयंक यदु , प्रदेश किसान कांग्रेस सचिव महेंद्र वैष्णव, स्थानीय सरपंच देव सिंह , सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।